सरकारी अनाज कि काला बाजारी करनेवालो पर दबिश,,गेहु,-चावल के साथ महिंद्रा पिक अप पोलिसाने जब्त किया...,,आय पि एस अधिकारी.पकज कुमावत के पथकाने छापा मारकर महिंद्रा पिक अप में भरते समय पुलिस ने रगे हाथ पकडा ..
माजलगाव प्रतिनिधी..गरिब के राशन पर डाका डालने वालो का पेटभरने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीड जिले के मजलेगाव शहेर में सरकारी राशन कि काला बाजारी करते समय महिंद्रा पिक अप के साथ पकडा गया है उस महिंद्रा पिक अप में,50.किलो के 378.कट्टे,( बोरी ) बरामत कि गई और साथ में ड्रायव्हर को भी गिरफ्तार कर लिया है यह कारवाई सहाय्यक पुलिस अधिक्षक पंकज कुमावत के पथक ने कि और जानकारी के अनुसार पुलिस पथक ने गोपनीय मिली की मजलेगाव के परिसर में एक टीन के शेड से सरकारी राशन चावल और गेहु के कट्टे एक पिक अप में भरकर ले जाया रहा है पुलिस का दस्ता मौके पर पहुचकर छापा मारा गया और साथ में पिक अप चालक से चोरी के माल की रसीद व कुछ दस्तावेज भी पुलिस ने डराव्हर को दिखाने के लिये कहा तो ड्रायव्हर दस्तावेज नहीं दिखा पाया.पिक अप नंबर हैं.MH..44 U.2202.व शेड में से भरती समय महिंद्रा पिक अप में राशन के 378.कट्टे.बरामत किए गए और साथ में पिक अप ड्रायव्हर भी पकडा गया.. ड्रायव्हर का नाम.मुजम्मील पठाण उम्र ( 25) साल..पत्ता.पात्रुड. ग्रामीण से तालुका मजलेगाव.जिला.बीड से.डराव्हर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने सख्ती से पुछ ताछ करने पर ड्रायव्हर ने.साथ में शेख अनिस पाशा का नाम बताया.और साथ में पता भी बताया.. बिलाल मोहल्ला राधा टाकीज के बाजु में मजलेगाव जिला बीड.लेकीन अनिस पाशा शेख ये अभि भी पुलिस पकड नहीं पाई और एक अरोपी अभी भी फरार हैं पुलिस अभी भी शेख अनिस पाशा को पकड नहीं पाई और पुलिस आगे की जाच कर रही है... पुलिस अधिक्षक नंदकुमार ठाकूर, अप्पर पुलिस अधिक्षक सचिन पाडकर, सहाय्यक पुलिस अधिक्षक पंकज कुमावत,के मार्गदर्शन में पुलिस पथक के, युवराज चव्हाण, संतराम थापटे, तुकाराम कानतोडे,सहित अदी ने कारवाई को आनजाम दिया..