*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)का नाम बदलने का विरोध*
(चौमू से मोहम्मद उस्मान)
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमूं का नाम किसी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर करने के प्रयासों का सर्व समाज चौमूं के द्वारा SDM साहब चौमूं को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करवाया है साथ ही आगाह किया है कि ऐसा किया गया तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
आज दिनांक 16-11-2022 को SDM श्री प्रियव्रत सिंह चारण को नगरपालिका के पूर्व पार्षद श्री कुंदन सिंह शेखावत के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में मांग की गई की वर्तमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रारंभ चोमू के पूर्व जागीरदार ठाकुर श्री देवी सिंह जी के द्वारा जनहित में 1911 में किया गया था तबसे देवी सिंह जी द्वारा निर्मित भवन में ही यह चिकित्सालय चल रहा है।
अब सरकार यदि किसी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर इसका नामकरण करती है तो सरासर ग़लत है व जनभावनाओं के विरुद्ध है क्षैत्रीय विधायक श्री रामलाल शर्मा सहित अनेक जन प्रतिनिधि भी विरोध दर्ज करवा चुके हैं इसके बावजूद कुछ निजी स्वार्थ के वशीभूत लोग ऐसा प्रयास कर रहे हैं जो निंदनीय है
ज्ञापन देने वालों में पार्षद महोदय के साथ एडवोकेट भंवर सिंह इटावा भोपजी, शिक्षाविद हनुमान सिंह नाथावत, राजकुमार गुर्जर, ओमप्रकाश सैनी, एडवोकेट नानू सिंह, एडवोकेट अजय सिंह नाथावत हनुमान सहाय डागर चीथवाडी, एडवोकेट मातादीन सैन बुद्धि प्रकाश शर्मा, एडवोकट आकाश नाथावत एडवोकेट अजय सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे।
लाइक एंड शेयर
जवाब देंहटाएं