राशेदा परवीन (रुबीना खान) बनी अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद की अकोला उपाध्यक्ष
अकोला-
स्थानीय गाडगे नगर हमजा प्लॉट निवासी व समाजसेवीका रशीदा परवीन उर्फ रुबीना खान के साहित्य और विभिन्न भाषाओं में बहुमूल्य योगदान को देखते हुए अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद के अकोला जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.
अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद गोरे,
विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष मिलिंद रंगारी एव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभांगी कालभोर ने रशीदा परवीन को ईस पद पर नियुक्त किया है. साहित्य क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद ने यह जिम्मेदारी उनके कंधे पर डाली है. साथ ही उम्मीद जताई है कि वह अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर साहित्य परिषद के कार्य को समाज के सभी घटकों तक पहुंचाने तथा स्वस्थ समाज की निर्मिती का काम करेंगी.
राशेदा परवीन की नियुक्ति पर चहुंओर से शुभकामनाएं दी जा रही हैं. जिनमें अफरोज खान, खालिदा बी, फातिमा परवीन, मोहिउद्दीन, नसरीन बानो और अफान मलिक विशेष रूप से शामिल हैं.