दारू नहीं दूध से करें नव वर्ष की शुरुआत
डा. देशराज गढ़वाल
डा. गढ़वा और युवा साथियों की ओर से हर साल की तरह इस साल भी दारू से नहीं दूध से करे नए वर्ष की शुरुआत स्लोगन के साथ गांव को शराब मुक्त बनाने का आह्वान किया। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हर वर्ष कितने ही लोग शराब पीकर एक्सीडेंट होकर मर जाते हैं। युवा चरस ,गांजा, गुटखा आदि धूम्रपान की लत के कारण अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। नशे से समाज का व देश का नाश होता है। सुबह उठकर पहले के लोग दूध पीकर सुबह की शुरुआत करते थे ।लेकिन आज देखने को मिलता है सुबह उठते ही युवा गुटखा, खैनी आदि खाकर सुबह की शुरुआत करते हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्णवा साथियों की ओर से हर साल की तरह इस साल भी दारू से नहीं दूध से करे नए वर्ष की शुरुआत स्लोगन के साथ चोमू विधानसभा को शराब मुक्त बनाने का आह्वान किया। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हर वर्ष कितने ही लोग शराब पीकर एक्सीडेंट होकर मर जाते हैं। युवा चरस ,गांजा, गुटखा आदि धूम्रपान की लत के कारण अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। नशे से समाज का व देश का नाश होता है। सुबह उठकर पहले के लोग दूध पीकर सुबह की शुरुआत करते थे ।लेकिन आज देखने को मिलता है सुबह उठते ही युवा गुटखा, खैनी आदि खाकर सुबह की शुरुआत करते हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
बस एक दिन ओर उसके बाद नये साल का धमाल...31 दिसम्बर की रात जैसे ही घड़ी की दोनो सुईयां आपस मिलेगी युवा से लेकर बुजूर्ग 2023 के स्वागत और पुराने वर्ष की विदाई में मशगुल होगा। जगह जगह पार्टी का धमाल तो हर वर्ग नये साल का स्वागत अपने अंदाज में करेगा लेकिन चोमू के युवा डा. गढ़वाल के साथ नये साल का स्वागत कुछ अनुठे अंदाज के साथ करेगें।
दूध जन्म से हमारे आहार में सम्मलित है और पोषणता से भरपूर है, जबकि नशे की लत हम बाद में पालते है! इस नए साल के उपलक्ष्य में नशे की लत को छोड़ने का संकल्प ले! 'दारू नहीं दूध' से करें नववर्ष का स्वागत! नए साल के जश्न के दौरान चोमू बस स्टैंड पर नववर्ष का स्वागत ‘दारू से नहीं, दूध के साथ’ 31 दिसम्बर की शाम 9 बजे से 12 बजे तक दूध पिलाकर किया जाएगा! आइये हम सब मिलकर इस नशे की लत को दूर भगायें!
दूध जन्म से हमारे आहार में सम्मलित है और पोषणता से भरपूर है, जबकि नशे की लत हम बाद में पालते है! इस नए साल के उपलक्ष्य में नशे की लत को छोड़ने का संकल्प ले! 'दारू नहीं दूध' से करें नववर्ष का स्वागत! नए साल के जश्न के दौरान चोमू बस स्टैंड पर नववर्ष का स्वागत ‘दारू से नहीं, दूध के साथ’ 31 दिसम्बर की शाम 9 बजे से 12 बजे तक दूध पिलाकर किया जाएगा! आइये हम सब मिलकर इस नशे की लत को दूर भगायें!
दूध जन्म से हमारे आहार में सम्मलित है और पोषणता से भरपूर है, जबकि नशे की लत हम बाद में पालते है! इस नए साल के उपलक्ष्य में नशे की लत को छोड़ने का संकल्प ले! 'दारू नहीं दूध' से करें नववर्ष का स्वागत! नए साल के जश्न के दौरान चोमू बस स्टैंड पर नववर्ष का स्वागत ‘दारू से नहीं, दूध के साथ’ 31 दिसम्बर की शाम 9 बजे से 12 बजे तक दूध पिलाकर किया जाएगा! आइये हम सब मिलकर इस नशे की लत को दूर भगायें! दूध वितरण के बाद केके कटकर नववर्ष की चोमू विधानसभा के लोगो के नए साल की शुभकामनाएं दी जाएगी। दूध वितरण के दौरान विकास, आकाश ,सुरेश ,प्रहलाद यादव, सुभाष यादव, राकेश शर्मा ,अमन, संजू, महेंद्र और अनेकों लोग मौजूद रहेंगे