चौमू बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी
चौमू/(मोहम्मद उस्मान)
चौमूं। शुक्रवार को पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी चौमूं विधान सभा में चल रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिले। पूर्व विधायक सैनी ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि कुछ दिनों से चौमूं विधानसभा में रोजाना अघोषित बिजली कटौती हो रही है। 10-15 मिनट के लिए आपूर्ति सुचारु होती है लेकिन कई घंटों तक गुल रहती है। रात के समय भी कई बार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार कटौती का असर लघु उद्योगों पर भी हो रहा है। बिजली गुुल होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। रोजमर्रा के कामकाज पर भी असर दिख रहा है। किसान अपनी फसलों का समय पर सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने पूर्व विधायक सैनी को आश्वासन दिया की जल्द ही समस्या निवारण करवाकर बिजली सुचारू से सप्लाई की जाएगी।