सरदार पटेल के अमूल्य योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता - पूर्व विधायक भगवान सहायसैनी...
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि....
चौमूं। शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, चैयरमेन विष्णु कुमार सैनी, व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के लौह पुरुष व भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने बताया कि भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और 'लौहपुरुष' कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल ने ब्रिटिश शासन के दौरान भी कई बड़े आंदोलन का नेतृत्व किया था और आजादी के बाद, उन्हीं के प्रयासों के चलते रियासतों को एक कर भारत में शामिल किया गया था। उनके अमूल्य योगदान को देशवासी कभी नहीं भुला सकता है। इस मौके पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नानकराम लांबा, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल गढ़वाल, सरपंच मुकेश कुमार मीणा, मनोहर सरावता, पार्षद रमेश चंद्र सैनी, एडवोकेट मालीराम नटवालिया, बाबूलाल लांबा, श्याम प्रताप सिंह गुर्जर, अरविंद गुर्जर, मुकेश गुर्जर, विजय कुमार मौर्य, आर्य स्वामी, कालूराम सांखला, रामचंद्र भोमाका, प्रभु दयाल शर्मा, मुकेश कुमार मीणा, पप्पू सिंह शेखावत, रामेश्वर लाल शर्मा, कैलाश मीणा, सरवन लाल बुरा, मुक्ति लाल सौंकरिया, गौरीशंकर लाल कुमावत, कैलाश चंद्र बुनकर, डॉ. पी डी यादव, रामचंद्र कटारिया, श्रवण कुमार शर्मा, हरफूल गढ़वाल, पुष्पेंद्र प्रजापति, ओम प्रकाश बुनकर, नानूराम मंडोलिया, विनोद कुमार आर्य, विद्या प्रकाश, अनिल करवां व राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।,,, चौमू से मोहम्मद उस्मान