चौमू कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि....
चौमू/(मोहम्मद उस्मान)
चौमूं। शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। डॉ. बाबा साहब अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय थे। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी शरद चंद चौहान, सरपंच मनोहर सरावता, सरपंच प्रतिनिधि महंत योगेश्वर दास शर्मा, गेंदीलाल सैनी, कैलाश चंद्र बुनकर, राजकुमार सैनी इटावा, दिनेश कुमार सैनी तिगरिया, नरेश यादव, पूरणमल मीणा, मामराज गोठवाल, राकेश करवां, अभिषेक मोरदिया, अनिल करवां, रमाकांत शर्मा, पुष्पेंद्र प्रजापति, प्रकाश निठारवाल, रामलाल सैनी, अजय जाटावत व राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।