(चोमू से मोहम्मद उस्मान ) मान्यवर, 22 Nov 2022 को मेरी अध्यक्षता में Press Club of India - New Delhi में एक संवाददाता सम्मिलनी का आयोजन होने जा रहा है
। इस संवाददाता सम्मिलनी के आयोजन का कारण *5 वर्षो में पृथ्वी को जलवायु परिवर्तन समस्या से सदैव के लिए मुक्त कर* मानव जाति के अस्तित्व को बचा लेना है। जलवायु परिवर्तन समस्या से आप सभी वाकिफ़ है और 800 करोड़ मनुष्य जलवायु परिवर्तन समस्या को जड़ से खत्म करना चाहते हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए करोड़ों वैज्ञानिक, टेक्नीशियन एवं इंजीनियर कार्य कर रहे हैं। जिससे पृथ्वी को जलवायु परिवर्तन समस्या से मुक्त किया जा सके। मानव जाति के भाग्यविधाता विश्व के सर्वकालीन महानतम वैज्ञानिक समुद्र से अथाह गहरे ज्ञान और विज्ञान के अधिकारी है। धोरा की धरती के सपूत और मेरे विज्ञान-गुरु माननीय श्याम सुंदर राठीजी की चोमू स्थिति हमारे निम्बू के बागान में की गई शोध, जिसमें मैं सहयोगी वैज्ञानिक बनकर शोध में शामिल था कि बदौलत ही विश्व जलवायु परिवर्तन समस्या से मुक्त होगा। विश्व को जलवायु परिवर्तन समस्या से मुक्त करने की महा विज्ञान को हस्तान्तर करने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर के राष्ट्रीय मर्यादा के साथ सम्पूर्ण मानव जाति को शोध तथ्य और जलवायु परिवर्तन के कारण और इस समस्या को खत्म करने का मार्ग (Road Map) दिया जाएगा। जिससे निर्धारित 5 वर्षो की अवधि में मानव जाति को जलवायु परिवर्तन समस्या से मुक्ति मिल जाए और इस समस्या के कारण होने वाले नुकसानों को झेलना नहीं पड़ेगा। *आप के माध्यम से सभी राजस्थान वासियों को अनुरोध किया जाता है की कोर कमेटी का हिस्सा बने एवं राजस्थान के गर्व और गौरव का संदेश पूरे विश्व तक पहुचे।* *मानवतावादी एंव प्रकृति भक्त वैज्ञानिक डा रामदयाल मीना,* पूर्व आई बी एस( बैकिंग )