चौमूँ। विधायक रामलाल शर्मा ने रविवार को टांकरड़ा में नव मतदाता से मुलाकात कर ग्राम की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ग्राम के युवाओं ने विधायक शर्मा को ग्राम में खेल स्टेडियम बनवाने, बस स्टैंड पर स्पीड ब्रेकर लगवाने, ग्राम की उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने सहित कई समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनके समाधान की मांग की। जिस पर विधायक ने शीघ्र इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश चोपड़ा, उपसरपंच पवन राजावत, अरविंद सोड़, पवन सैनी, टीनू मीणा, शंकर प्रजापत, संदीप सेन, दीपक नुवाल, नरेंद्र हरसोलिया आदि मौजूद रहे।
विधायक रामलाल शर्मा ने की नव मतदाताओं से मुलाकात
सोमवार, नवंबर 28, 2022
0