चौमू से मोहम्मद उस्मान
*बूथ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बांसा मंडल के सभी बूथों पर संम्पन्न*
चौमूँ। ग्रामीण युवा कल्याण संस्था द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्राम पंचायत जेतपुरा के सभी बूथों के मैच संपन्न हुए। ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 213, 214, 215 और 216 के मध्य मैच खेले गए। ग्राम पंचायत जेतपुरा से बूथ 214 विजयी रही। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा सभी खिलाड़ियों को ड्रेस किट, खेल सामग्री वितरित की गई और सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेलों से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने बड़ी उत्साह के साथ मिलजुल कर एक दूसरे का हौसला अफजाई करते हुए मैच का लुफ्त उठाया। साथ ही भाजपा देहात मंडल बांसा के सभी बूथों के मैच संपन्न हुए। इस मौके पर सरपंच सुरेश गुलिया, रमेश झाझड़ा, सुंडाराम घोसलिया, रामनारायण यादव, रामनारायण लोछिब, भेरूराम बलेसरा, सहकारी समिति चेयरमैन अनंतपुरा रमेश पंचोली, रामू घोसलिया, जगदीश निठारवाल सहित ग्रामवासी और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।