चौमूं। शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने बताया कि इंदिरा गांधी ने कार्यकाल के दौरान नवाचार और सरलता का मार्ग प्रशस्त किया। हरित क्रांति, निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण, शिमला समझौते के फलस्वरुप बांग्लादेश का उदारीकरण, पहले आदमी को अंतरिक्ष में भेजना और विदेशी नीतियों की सुविधा देना उनके चतुर नेतृत्व को दर्शाती हैं। चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने कहा कि इंदिरा गांधी ऐसी महिला थीं, जिन्होंने न केवल भारतीय राजनीति बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी उल्लेखनीय प्रभाव छोड़ा। इस कारण उन्हें आयरन वुमन के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नानग राम लांबा, पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुलिया, सरपंच मुकेश कुमार मीणा, बाबूलाल गढ़वाल, पार्षद एडवोकेट धीरेन्द्र सैनी, महेश कुमार यादव, इमामुद्दीन कुरेशी, अशोक कुमार रच्छौया, राजेंद्र कुमार इंदौरा, मालीराम नेटवाडिया, वरिष्ठ कांग्रेस जन अर्जुन लाल निठारवाल, मदनलाल इंदौरिया, अशोक कुमावत, तुलसीराम पंवार, विनोद पंवार, एमडी भदाला, रामस्वरूप सौंकरिया, पुष्पेंद्र कुमावत, कमलेश मीणा, नानूराम मंडोलिया, एडवोकेट रोहित यादव, मनोज दीक्षित, रामचंद्र भोमाका, मास्टर श्याम शर्मा व राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
चौमू से मोहम्मद उस्मान