(चौमू से मोहम्मद उस्मान)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ राजपूत जिला अलवर में कक्षा 12 में सर्वोच्च स्थान 98.20% प्राप्त करने वाली बिटिया कुमारी आरती योगी का आज राजस्थान नाथ समाज रजिस्ट्रेशन नंबर 231/80-81 के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश जी योगी एवं अलवर जिले के वरिष्ठ समाज बंधुओं ने पहुंचकर बिटिया का सम्मान किया एवं श्री धर्मेन्द्र जी योगी कोटपूतली ने रुपये 5100/- का आर्थिक सहयोग प्रति वर्ष देने का वादा किया एवं 1100/- रुपये आज नकद भी दिया श्री चरण सिंह जी योगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान नाथ समाज ने एक साइकिल भेंट की एवं राजस्थान नाथ समाज जिला शाखा अलवर ने रुपये 21000/- का आर्थिक सहायता उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रति वर्ष देने का वादा किया इस प्रतिनिधिमंडल में जयपुर से श्री देवेंद्र योगी प्रदेश महामंत्री राजस्थान नाथ समाज श्री बनवारी योगी प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री राजस्थान नाथ समाज एवं अन्य समाज बंधु शामिल रहे