राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चौमू जयपुर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय )ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आज चोमू में कचोलिया रोड स्थित केसरगढ़ हवेली में प्रेस वार्ता की जिला अध्यक्ष चौथमल कुमावत ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करते समय उत्पन्न हुई विसंगतियों को दूर करने के लिए सामंत कमेटी का गठन किया गया था तथा वर्तमान सरकार ने इस कमेटी के साथ खेमराज कमेटी का गठन किया लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाई न हीं किसी प्रकार की वेतन विसंगति को दूर किया गया मीडिया प्रकोष्ठ रोहिताश दादर वालों ने बताया कि वर्तमान में बच्चों को नौकरी प्राप्त करते करते लगभग 30 से 32 वर्ष की आयु हो जाती है जिससे उन्हें 9 अट्ठारह 27 वर्षीय चयनित वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाता प्रथम नियुक्ति पर 2 वर्ष के परीक्षण काल को 1 वर्ष करने महात्मा गांधी विद्यालयों में संविदा के स्थान पर नियमित प्रक्रिया सही शिक्षकों का चयन कर नियुक्ति प्रदान करने सेवानिवृत्त शिक्षकों को 65-70 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पेंशन में वृद्धि की जाए इस प्रकार यह 11 सूत्री मांगों का आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तृतीय चरण में सरकार को आगाह किया कि हमारी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं होगी तो राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) सड़कों पर उतर आएगा.