टोल कर्मियों द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट तथा पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का हुआ मामला दर्ज
चोमू ।जयपुर सीकर रोड पर स्थित टाटिया वास टोल प्लाजा पर कार सवार दंपति के साथ मारपीट तथा छेड़खानी करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़ित कन्हैया लाल कुमावत ने बताया कि वह अपनी पत्नी कांता देवी के साथ कार में सवार होकर चोमू से जयपुर जा रहे थे टाटिया वास टोल प्लाजा पर लंबा जाम होने पर जाम खुलने का इंतजार करता रहा करीब 20 मिनट बाद भी जाम नहीं खुलने पर पास खड़े टोल कर्मी से जाम को खुलवाने के लिए कहा गया। पीड़ित ने अपने आपको पत्रकार बताते हुए जल्द जाम खुलवाने का निवेदन किया। टोल कर्मी इस बात को लेकर मारपीट करने को उतारू हो गया। पीड़ित को गाड़ी से बाहर निकाल कर गाली गलौज देना शुरू कर दिया। टोल कर्मी ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर पीड़ित एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई।