लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया था -विष्णु कुमार सैनी....
चौमूं। शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। पूरे देश में अपने 'जय जवान, जय किसान' के नारे से एक अलग जोश उत्पन्न करने वाले शास्त्री जी का निधन 11 जनवरी, 1966 को हुआ था। वह देश के एक ऐसे प्रभावी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री थे, जिनके आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो गया था। उनके कहने से सभी लोगों ने एक वक्त का खाना छोड़ दिया था। उनके कुशल नेतृत्व में ही भारत ने 1965 की जंग में पड़ोसी देश पाकिस्तान को मात दी थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया था। भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शास्त्री जी का पूरा जीवन प्रेरणादायी रहा है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, पार्षद इमामुद्दीन कुरेशी, पूर्व पार्षद लाल मोहम्मद, कमल सिंह यादव, कल्याण सहाय डागर, वरिष्ठ नेता अर्जुन निठारवाल, कमलेश मीणा, एडवोकेट अभिषेक भदाला, रमेश कुमार शर्मा, पूरणमल मीणा, पुष्पेंद्र कुमार प्रजापति, मांगीलाल शर्मा, ओम पंवार, धर्मेंद्र यादव व राकेश द्वारा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को श्रद्धांजलि दी।