संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देशानुसार निकाली जाएंगी ट्रैक्टर रैली।
संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी किसानों एवं किसान प्रतिनिधियों से अपील की है कि 26 जनवरी को वे लोग अपने अपने क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली निकाले। जिसके मद्देनजर भुड़िया कॉलोनी स्थित संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें आगामी 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली की रूपरेखा तैयार की गई इसमें तय किया गया कि कथरिया गन्ना सेंटर रैली शुरू की जाएगी एवं भुड़िया कॉलोनी में ध्वजारोहण किया जाएगा इसके पश्चात भुड़िया कॉलोनी बहेड़ी मार्ग पर रैली पुनः शुरू की जाएगी एवं अंत में उप जिला अधिकारी महोदय को किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसमें फसलों की एमएसपी के निर्धारण की मांग की जाएगी एवं गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की भी मांग की जाएगी एवं जो भी गन्ना बकाया गन्ना मिलों पर है उसका तुरंत भुगतान किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो किसान एवं किसान यूनियन इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी जिसके लिए जींद में एक महापंचायत होने वाली है उसमें निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या करना है इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश प्रभारी बलजिंदर सिंह मान, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जसविंदर सिंह बराड़, सासंद प्रतिनिधि विक्रम सिंह, युवा जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह नागरा, कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह एवं किसान सिंदर सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ने किसानों से भारी संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की।