ग्राम मण्डा भिण्डा में बूथ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
चौमूँ। ग्रामीण युवा कल्याण संस्था द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्राम मण्डा भिण्डा के सभी बूथों के मैच संपन्न हुए। ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 87, 88, 89 और के मध्य मैच खेले गए। ग्राम पंचायत मण्डा भिण्डा से बूथ 87 विजयी रही। विधायक रामलाल शर्मा ने मैच की प्रथम बोल खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा सभी खिलाड़ियों को ड्रेस किट, खेल सामग्री वितरित की गई और सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेलों से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने बड़ी उत्साह के साथ मिलजुल कर एक दूसरे का हौसला अफजाई करते हुए मैच का लुफ्त उठाया।
इस मोके भाजपा कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, धर्मेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जगदीश करीरा, नारुराम मीना, उमराव सिंह यादव, बिरजेश शर्मा, शिवप्रसाद यादव रामकिशोर, रिंकू शर्मा, मनोज शर्मा, राधेश्याम खडोत्या, सुरेश, राकेश, रमेश, गोपाल यादव सहित ग्रामवासी और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।